Astro Tips क्‍या आप भी करते हैं ऐसा, छोड़ दीजिये ये आदतें


By Hemant Upadhyay2023-02-21, 17:08 ISTnaidunia.com

अच्‍छी आदतें अपनाएं

अच्‍छी आदतों को अपनाकर हम अपना जीवन सुखी बना सकते हैं।

नाखून मुंह से नहीं

कुछ लोगों को अपने नाखून मुंह से काटने की आदती होती है। ऐसा नहीं करना चाहिये।

बिस्‍तर पर बैठकर खाना

बिस्‍तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिये। इससे बुरे सपने आते हैं। मानसिक परेशानियां बढ़ती हैं।

खाने की थाली में हाथ धोना

भोजन की थाली में हाथ धोने से धन की हान‍ि होती है।

दूसरों की बुराई से बचें

दूसरों की बुराई करने से बचना चाहिये। इस गलत आदत से घर का सुख-चैन छिन जाता है।

नहाने के दौरान ध्‍यान रखें

स्‍नान करने के बाद बाथरूम में गंदगी न रहने दें। यहां टूटे बाल, शैंपू की खाली बोतल पड़ा होना वास्‍तु दोष का कारण बनता है।

एक साथ तीन रोटियां नहीं

भोजन के दौरान थाली में एक साथ तीन रोटियां नहीं परोसना चाहिये। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।

Driving Licence: बिना टेस्ट दिए घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस, जानिए कैसे