Astro Tips: इस साल करें ये उपाय, हमेशा साथ देगा धन और भाग्य
By Shailendra Kumar
2023-01-04, 23:10 IST
naidunia.com
अपने ईष्ट देवी-देवता की करें आराधना
किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने से पहले अपने ईष्ट देव की आराधना जरूर करें।
मंत्रों का जाप
मंत्र-जाप से मन में सकारात्मकता और शांति आती है। साथ ही अभीष्ट फल की शीघ्र प्राप्ति होती है।
हनुमान जी की करें पूजा
हनुमान जी को कलयुग का देवता है माना गया है। इनकी पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती हैं।
नारियल के उपाय
हर हफ्ते एक नारियल अपने ऊपर से 11 बार घुमाकर जल में प्रवाहित करें। इससे बाधाएं दूर होती हैं।
तुलसी के उपाय
तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी और नारायण का वास माना जाता है। नियमित तुलसी पूजन से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
चावल के उपाय
अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता, तो अपने पर्स में चावल के 7 दाने रखें। इससे आर्थिक उन्नति होती है।
11 जनवरी को लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5, जानें खासियत
Read More