Astro Tips: हल्दी माला के इन उपायों से होगी हर मुसीबत दूर
By Vinita sinha2023-02-14, 16:15 ISTnaidunia.com
भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न
हल्दी की माला भगवान विष्णु को भी प्रिय है। इस माला से उनके मंत्रों का जप करने से वे प्रसन्न होते हैं।
गुरू ग्रह होंगे मजबूत
बृहस्पति ग्रह की शुभता बढ़ाने के लिए हल्दी की माला का प्रयोग किया जाता है। बृहस्पति के मंत्रों का जप करते हैं तो जीवन में सुख और शांति आएगी।
विवाह के लायक व्यक्ति
विवाह में बाधा उत्पन्न हो रही है तो गुरुवार के दिन हल्दी गांठ की माला धारण करें। कुंडली में यदि नीच का गुरु है तो हल्दी की माला पहनें।
शत्रुओं से मिलेगा छुटकारा
इस हल्दी गांठ की माला से यदि बगलामुखी मंत्र का जाप करते हैं तो शत्रु बाधा निवारण होगा।
भाग्य दोष होगा दूर
हल्दी की माला भाग्य दोष का हरण करती है। हल्दी की माला धन एवं कामनापूर्ति और आरोग्यता के लिए श्रेष्ठ है। सफलता प्राप्ति में कोई रुकावट आ रही है तो हल्दी की माला पहनें।
नौकरी में होगी तरक्की
हल्दी की माला से गणेशजी के मंत्रों का जप करते हैं तो सभी तरह के कष्ट मिटेगें और नौकरी एवं व्यापार में लाभ होगा।
सेहत के लिए फायदेमंद
पीलिया से पीड़ित व्यक्ति को हल्दी की माला पहनाना से पीलिया समाप्त हो जाता है। मानसिक परेशानी से मुक्ति पाने गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ की माला पहननी चाहिए।
इन दो राशियों के लिए बेहद शुभ
हल्दी की माला विशेषकर धनु एवं मीन राशि वाले जातकों के लिए उपयोगी मानी गई है।
ASTRO TIPS ऐसे आटा गूंथिए, घर में रहेगी सुख-शांति