Astro Tips: घर की अलमारी में रखें ये चीजें, नहीं होगी धन की कमी
By Ekta Sharma
2022-11-22, 17:26 IST
naidunia.com
वास्तु नियम
इन नियमों को ध्यान में रखते हुए अलमारी में चीजें रखी जाए तो आपको काफी शुभ परिणाम मिल सकते हैं।
भोजपत्र
अलमारी में भोजपत्र पर लाल चंदन और मोरपंख से श्री लिखें और इसे अपनी तिजोरी में रख लें। इससे धन में वृद्धि होगी।
हल्दी की गांठ
एक नीले रंग के कपड़े में हल्दी की गांठ को बांध दें। इसके साथ ही कुछ कौड़ियां, चांदी या तांबे के सिक्कों को भी आसपास रखने से विशेष लाभ मिलता है।
पीले चावल
ज्योतिष के अनुसार पीले चावलों को तिजोरी में रख सकते हैं। इससे धन, वैभव और सुख-समृद्धि का आगमन होता है।
श्रीफल
घर की अलमारी में श्रीफल या पूजा की सुपारी को भी रखा जा सकता है। ज्योतिष में छोटी सुपारी को गणेश या गौरी का रूप माना जाता है।
Budh Margi: 2023 होगा इन राशियों के लिए लकी, खूब मिलेगा पैसा और सम्मान
Read More