Tulsi Puja: तुलसी पूजा के हैं बहुत फायदे, जानिए इसके मुरझाने की वजह


By Shailendra Kumar2022-11-15, 20:33 ISTnaidunia.com

पूजा का कई गुना मिलता है फल

तुलसी के पौधे के पास किसी भी मंत्र-स्तोत्र आदि का पाठ करने से उसका अनंत गुना अधिक फल मिलता है।

क्यों मुरझाता है तुलसी का पौधा?

जिस घर में दरिद्रता, अशांति और कलह का वातावरण हो, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता। वहां तुलसी का पौधा भी मुरझा जाता है।

अगर कुंडली में कमजोर हो बुध

बुध का रंग हरा होता है और वह पेड़-पौधों का भी कारक है। बुध कमजोर हो, तो तुलसी भी मुरझा जाती है।

तुलसी पूजन से कई लाभ

तुलसी पूजन से बुरे विचारों का नाश होता है। रोग नष्ट हो जाते हैं और अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है।

Astro Remedy: दांपत्‍य जीवन में खुशहाली के आसान उपाय