काले रंग का संबंध शनि से है। हाथ-पैर या शरीर के किसी अंग में काला धागा पहनना या काले रंग की घड़ी पहनना जीवन पर महत्वपूर्ण असर डालता है।
आजकल हर कोई ब्लैक बैंड या ब्लैक स्मार्ट वाॅच पहनकर घूम रहा है, ऐसे में ये जानना जरूरी है कि ये आपकी राशि के हिसाब से सही है या नहीं।
काला धागा कई तरह की नकारात्मक शक्तियों और संकटों से बचाव करता है। यदि कुंडली के ग्रह नक्षत्र इस काले धागे को सपोर्ट करे तो यह काफी अच्छा असर दिखाता है।
मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल है। मंगल और शनि का शत्रुता का भाव है। ऐसे में मेष राशि वालों को काला रंग नुकसान देता है। इससे जीवन में कई तरह की समस्याएं बनी रहती हैं।
वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह भी मंगल हैं। इन लोगों को गलती से भी हाथ-पैर में काला धागा नहीं पहनना चाहिए। काले रंग का कम से कम उपयोग करना चाहिए।