लव मैरिज के लिए रोजाना करें ये उपाय


By Ayushi Singh13, Oct 2024 11:05 AMnaidunia.com

अक्सर लोग अपने वैवाहिक जीवन के लिए काफी परेशान रहते हैं। कई लोगों को लव मैरिज के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आइए जानते हैं कि लव मैरिज के लिए कौन-से उपाय करें

करें पूजा

हर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर जाकर पूजा करें और प्रसाद भेट करें। ऐसा तीन महीने तक करने से लव मैरिज के योग बनते हैं।

करें श्रृंगार

शुक्रवार के दिन मां दुर्गा के सामने श्रृंगार का सामान चढ़ाए। यह उपाय 17 शुक्रवार तक करने से जीवन में लव मैरिज के योग बनते हैं।

करें जाप

रोजाना भगवान कृष्ण और राधा जी की पूजा करें और राधा-राधा का 22 बार माला से जाप करें। इससे जल्दी ही लव मैरिज के योग बनते हैं।

लगाएं भोग

हर शुक्रवार को भगवान कृष्ण को माखन मिश्री का भोग लगाकर सभी लोगों में बांटे और माला-फूल चढ़ाए।

करें दान

कुंवारी लड़कियां हर गुरुवार को किसी मंदिर में जाकर पंडित को पीले कपड़ों या खाने चीजों का दान करें।

पहने रत्न

अगर लव मैरिज के योग नहीं बन रहे है, तो गुरुवार के दिन फिरोजा रत्न पहनने से जीवन में लव मैरिज के योग बनने लगते हैं।

लव मैरिज के लिए रोजाना ये उपाय करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

मदार का पेड़ घर के सामने होना शुभ या अशुभ?