Astro Tips: इस स्टोन को कहते हैं मणि, जानिए इसके फायदे


By Shailendra Kumar2022-12-27, 21:11 ISTnaidunia.com

स्फटिक को कहते हैं मणि

शास्त्रों में इस उपरत्न को मणि की संज्ञा दी गयी है। मान्यता है कि इस उपरत्न में भगवान वास करते हैं।

कई तरह के फायदे

स्फटिक पहाड़ों पर पाया जाता है, इसलिए इसकी तासीर ठंडी होती है। यह शारीरिक और मानसिक कष्टों को दूर करता है।

हीरे का उपरत्न

स्फटिक को हीरे का उपरत्न माना गया है, इसलिए इसे शुक्र रत्न भी कहते हैं। इसका प्रभाव रत्नों से अधिक होता है।

मजबूत होगा शुक्र ग्रह

शुक्र को मजबूत करने के लिए जो लोग हीरा नहीं पहन सकते, उन्हें स्फटिक की माला पहननी चाहिए।

तुरंत होगी मंत्र सिद्धि

स्फटिक की माला से किसी भी मंत्र का जाप करने से तुरंत सिद्धि की प्राप्ति होती है। इसे कोई भी धारण कर सकता है।

सेहत के लिए भी फायदेमंद

स्फटिक को सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। यह खून की गर्मी से होने वाले रोगों में लाभकारी होती है।

Gangaajal: घर में है गंगाजल तो उन बातों का रखें ध्यान