Astro Tips: शनि से कभी नहीं होगी परेशानी, जानें इसके अचूक उपाय


By 2023-01-06, 19:17 ISTnaidunia.com

शनि देता है परेशानी

जिनकी कुंडली में शनि दोष होता है, या शनि की दशा चलती है, उनके जीवन में कई परेशानियां आती हैं।

शनि से जुड़े उपाय

अगर नियमित तौर पर शनि से जुड़े उपाय किए जाएं, तो जीवन भर शनि के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है।।

दान से शांत रहेंगे शनि

हर शनिवार को किसी जरूरतमंद या दिव्यांग को काला कंबल, छाता, काला जूता, खिचड़ी आदि का दान करें।

मांस-मदिरा से रहें दूर

अगर शनि दोष हो या शनि की साढ़ेसाती चल रही हो, मांस-मदिरा का सेवन बिल्कुल बंद कर दें। इससे शनि और कुपित होते हैं।

सरसों तेल का करें उपयोग

हर शनिवार को बदन में सरसों का तेल लगाएं। साथ ही पीपल के पेड़ के नीचे सरसों तेल की दीया जलाएं।

शिवलिंग पर चढ़ाएं जल

शनि के प्रकोप से बचने के लिए रोजाना शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। शिवभक्तों पर शनि की दृष्टि का असर नहीं होता।

Laghu Nariyal: करें लघु नारियल से जुड़े ये खास उपाय, खूब होगी धन वर्षा