Astro Tips: कारोबार में हो रहा है लगातार घाटा, तो आज ही करें ये उपाय


By Ekta Sharma2023-02-09, 19:22 ISTnaidunia.com

वास्तु उपाय

लाल किताब में दिए गए कुछ उपायों को करने से बिजनेस में मुनाफा के साथ बरकत प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं, वे उपाय कौन से हैं।

मुख्य द्वार में रखें गेहूं

किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन ऑफिस या कारखाना के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर गेहूं का आटा एक-एक मुट्ठी भरकर रख दें। लगातार एक माह तक करें। व्यापार में लाभ मिलेगा।

कौवे को खिलाएं रोटी

लाल किताब के अनुसार, रोजाना सुबह कौवे को रोटी खिलाएं। ऐसा करने से भी बिजनेस में तरक्की होगी।

जौ का करें इस्तेमाल

रात को सोने से पहले एक बर्तन में जौ भरकर बेड के नीचे रख लें। अगले दिन सुबह किसी जरूरतमंद या गरीब को दे दें।

बिजनेस में समस्या

किसी सफल व्यापारी के यहां से लोहे की चीज खरीद कर लाएं। इसके बाद ऑफिस में किसी जगह स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और इसके ऊपर काली उड़द रख दें। इसके बाद लोहे की वस्तु को रख दें। इससे बिजनेस में बढ़ोतरी होगी।

Vastu Tips: धन को आकर्षित करता है ये पौधा, घर में लेकर आता है गुडलक