Astro Tips: चमत्कारी हैं नींबू के ये उपाय, सोने की तरह चमक जाएगी किस्मत
By Ekta Sharma2022-12-06, 18:12 ISTnaidunia.com
नींबू के उपाय
ज्योतिष के अनुसार नींबू के उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में दुर्भाग्य का अंत होता है। वहीं सौभाग्य का आगमन होता है।
बुरी नजर के लिए
बुरी नजर से बचाने के लिए एक नींबू लें और पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वार कर 4 टुकड़े करें। इसे किसी सुनसान स्थान पर फेंक दें और पीछे मुड़कर न देंखे।
बिजनेस में तरक्की
बिजनेस में तरक्की के लिए 5 नींबू काटकर उसके साथ एक मुट्ठी पीली सरसों और काली मिर्च लें, इसे कार्यक्षेत्र में रख दें। दुकान खोलने के बाद इस सामग्री को सुनसान जगह पर फेंक दें।
सफलता के लिए
रविवार के दिन एक नींबू लें, इसमें 4 लौंग गाड़ कर 108 बार ओम श्री हनुमते नमः मंत्र का जाप करें। इस नींबू को साथ ले जाएं, हर कार्य में सफलता मिलने लगेगी।
भाग्य का साथ
नींबू को जातक पर से 7 बार वार कर, इस नींबू को 2 टुकड़ों में काट लें। उल्टे हाथ के नींबू सीधे हाथ की दिशा, सीधे हाथ की विपरीत दिशा में फेंके। भाग्य का साथ मिलने लगेगा।
Budh Gochar: नए साल की शुरुआत से पहले चमक उठेगा इन राशि वालों का भाग्य