Astro Tips: धन-संपदा में वृद्धि के लिए आज की अपनाएं ये उपाय
By Ekta Sharma2023-03-11, 18:22 ISTnaidunia.com
धन में होगी वृद्धि
कई बार कर्ज इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि इन्हें चुकाते-चुकाते पूरी जिंदगी बीत जाती है। ऐसे में आप चाहे, तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए इन उपायों को अपना सकते हैं।
वट वृक्ष में चढ़ाएं जल
एक लोटे में पानी में थोड़ा सा पीसा चावल और हल्दी डालकर वटकेश्वर महादेव का ध्यान करते हुए वट वृक्ष पर अर्पित कर दें। लगातार तीन सोमवार ऐसा करना है।
जड़ से करें उपाय
इसके बाद वट के वृक्ष की थोड़ी सी जड़ लाकर एक धागा में बांधकर गले, बाजू में बांध लें या फिर पर्स में रख लें। करीब 2 से 3 माह तक अपने पास रखें रहें। वटकेश्वर महादेव की कृपा से धन में वृद्धि होगी।
नारियल करें प्रवाहित
शनिवार के दिन स्नान आदि करने के बाद अपनी नाप का एक काला लें और इसे नारियल में पूरी तरह से लपेट दें। इसके बाद इसे किसी बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें। इससे धन संबंधी काम बनने लगेंगे।
चढ़ाएं नारियल
मंगलवार के दिन एक नारियल में चमेली का तेल लगा दें। साथ ही लाल सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं। इस नारियल को भगवान हनुमान के चरणों में चढ़ा दें। पांच मंगलवार करें। धन में वृद्धि होगी।
Tulsi Niyam: घर में तुलसी लगाते समय न करें ये गलतियां, वरना हो जाएंगे बर्बाद