यदि आपके ऊपर ग्रह-नक्षत्रों की बुरी दशा चल रही है तो इससे घबराएं नहीं। इससे बचने के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं जिसे आपको करने की जरूरत है।
आपको बुरे दिन से बचने के लिए सबसे पहले रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देना चाहिए।
ऐसी मान्यता है कि पवित्र मन और शांतिपूर्ण तरीके से हनुमान जी की कृपा बरसती है, जो हमें बुरे प्रभावों से बचाती हैं।
सबसे पहले एक पानी से भरा हुआ नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21 बार उतारें। उसके बाद किसी पूजास्थल में जाकर अग्नि में डाल दें।
अगर आप बुरे दिन में फंसे हैं तो इससे बचने के लिए रोजाना पशु-पक्षियों के लिए अन्न जल की व्यवस्था कर उन्हें भोजन कराएं।
अगर आप बुरे दिन में फंसे हैं तो इससे बचने के लिए रोजाना पशु-पक्षियों के लिए अन्न जल की व्यवस्था कर उन्हें भोजन कराएं।
आपको बुरे दिन से बचना है तो आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर नदी या तालाब किनारे जाकर मछलियों को दें।
एक तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें थोड़ा लाल चन्दन मिला लें। रात में सोते समय उस पात्र को अपने बगल में रख लें। यह काफी कारगर साबित हो सकता है।
सभी तरह के कामों को छोड़कर आप रोजाना गायत्री मंत्र या महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। 43 दिनों तक सुबह-शाम जाप करें। इससे आप बुरे प्रभावों से बचेंगे।