सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय माना जाता है और इस पौधे में धन की देवी माता लक्ष्मी का वास होता है। आइए जानते हैं कि ज्येष्ठ माह में तुलसी के कौन-से उपाय करने पर किस्मत बदल जाएगी-
इस साल 2025 में ज्येष्ठ माह की शुरुआत 13 मई से हो चुकी है और इसका समापन 11 जून को होगा। इसी माह में शनिदेव का जन्म हुआ है।
घर में पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं तो तुलसी की जड़ तो गंगाजल से साफ करके पीले कपड़े में लपेट लें और उसें घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर बांध दें।
कारोबार में मनचाहा लाभ पाने के लिए रोजाना सुबह के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाना चाहिए। पूजा करते समय मन में मां लक्ष्मी का ध्यान करना चाहिए।
घर में हमेशा तिजोरी भरी रहने के लिए तुलसी के पौधे में कच्चा दूध चढ़ाएं और लाला रंग की चुनरी अर्पित करें। ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं।
तुलसी के पास रोजाना सुबह कुछ देर ध्यान करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से मन को शांति मिलती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
ज्येष्ठ माह में तुलसी के ये उपाय करने से किस्मत बदल जाएगी। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM