Astro Tips: बेहद शुभ होता है हाथ में चांदी पहनना, धन-ऐश्वर्य की होगी प्राप्ति


By Shailendra Kumar2023-02-03, 18:34 ISTnaidunia.com

शुक्र और चंद्रमा से संबंध

चांदी का संबंध शुक्र और चंद्रमा से माना गया है। इसे धारण करने से दोनों ग्रहों की स्थिति मजबूत होती है।

जरुर धारण करें चांदी

जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा और शुक्र कमजोर हैं, उन्‍हें चांदी का कड़ा जरूर धारण करना चाहिए।

प्राप्त होगी संपन्नता

चंद्रमा शुभ हो तो सेहत अच्छी रहती है और शुक्र के अनुकूल होने से संपन्‍नता प्राप्‍त होती है।

एकाग्र रहेगा मन

चांदी को पहनने से मन शांत और एकाग्रचित रहता है और वैवाहिक जीवन में स्‍थायित्‍व आता है।

बीमारियों से राहत

चांदी धारण करने से सर्दी-जुकाम और त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं भी नहीं होती।

लक्ष्मी की कृपा

चांदी का कड़ा पहनने से मां लक्ष्‍मी की कृपा भी बनी रहती है और घर में धन-संपत्ति बनी रहती है।

धारण करने का दिन

चंद्रमा के लिए सोमवार को और शुक्र के लिए शुक्रवार के दिन चांदी का कड़ा धारण करना चाहिए।

Shaligram Stone: खूब धन लाभ कराता है शालिग्राम, इसे घर में रखने के हैं खास फायदे