कुछ कपल घर में खुशी-खुशी रहते हैं। वहीं, ऐसे पार्टनर भी होते हैं, जिनके बीच किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता ही रहता है।
पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को रोकने के लिए कुछ अचूक उपाय अपनाने चाहिए। आज बात कुछ ऐसे ही खास उपायों को लेकर कर रहे हैं, जो आपकी जिंदगी को खुशियों से भर देंगे।
रात को सोने से पहले बेडरूम में तांबे के बर्तन में रखकर कपूर जला दें। इस उपाय को करने के बाद आपसी झगड़ों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
घर में हो रहे क्लेश को दूर करने के लिए गृह स्वामी को पीपल के पेड़ की सेवा करनी चाहिए। इसके लिए आप नियमित पीपल के पेड़ में जल भी डाल सकते हैं।
घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए शंख रखें। इसकी मदद से लड़ाई-झगड़ों से निपटने में भी आपको काफी मदद मिलेगी।
क्लेश की स्थिति से बचने के लिए शंख में जल भरकर पूरे घर में छिड़काव करें। इस एक उपाय की मदद से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं।
अगर घर में पति-पत्नी का झगड़ा जरूरत से ज्यादा होता है तो रोजाना सुबह नमक के पानी से पोछा लगाएं। ऐसा नियमित करने से परिवार की खुशियां बढ़ती हैं।
पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ाने के लिए सोने से पहले पति के तकिए के नीचे कपूर रख दें। धीरे-धीरे आपके रिश्ते में प्रेम बढ़ने लगेगा।