यदि आपके जीवन में लगातार परेशानियां आ रही हैं तो आपको ज्योतिष शास्त्र में बताए कुछ उपायों को जरूर अपनाना चाहिए।
सनातन धर्म में हनुमान जी को संकटमोचन माना जाता है। जीवन की तमाम परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बजरंगबली की पूजा करनी चाहिए।
करियर से लेकर किसी भी क्षेत्र में आ रही परेशानी से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। खासकर मंगलवार और शनिवार के दिन इसका पाठ करना ज्यादा लाभकारी माना जाता है।
मंगलवार से लेकर शनिवार तक लगातार 11 दिन के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना फायदेमंद होता है। ऐसा करने से आपके जीवन की तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं।
शास्त्रों में भी सुंदरकांड को महत्वपूर्ण बताया गया है। इसका पाठ करने से भी आपको कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।
मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों को कम करने के लिए रोजाना पीपल में जल अर्पित करें। ऐसा करने से आपका मन भी शांत रहेगा।
इन उपायों को अपनाने के बाद आपको संकटों से छुटकारा मिल जाएगा। बशर्ते हनुमान जी की पूजा विधि विधान के साथ करनी होगी।
परेशानियों को दूर करने के उपरोक्त उपाय धार्मिक मान्यता पर आधारित है। हमारी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।
संकटों से मुक्ति पाने के उपायों को लेकर हमने बात की। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ