घर में पैसों की तंगी को कैसे दूर करें?


By Ayushi Singh09, Jul 2024 12:00 PMnaidunia.com

जीवन में तरक्की और धन की बरकत के लिए वास्तु नियमों का पालन करना जरूरी है। वास्तु दोष के कारण इंसान को धन की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अगर घर में पैसों की तंगी हैं, तो इसे दूर करने के उपाय जानते हैं-

मनी प्लांट लगाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मनी प्लांट लगाना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है। यह पौधा जिस घर में रहता है, वहां कभी धन से जुड़ी परेशानी नहीं आती है और धन के नए रास्ते खुलते हैं। वहीं घर की उत्तर दिशा को कुबेर भगवान की दिशा कहा जाता है।

टूटी-फूटी चौखट हटाएं

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की चौखट कभी भी टूटी-फूटी नहीं होनी चाहिए। इसे शुभ नहीं माना जाता। घर की चौखट टूटी-फूटी है, तो इसकी मरम्मत करा लें। इससे धन की हानि से बचाव होगा।

दूध का उपाय करें

अगर पैसों की समस्‍या का सामना कर रहे हैं, तो दूध का एक गिलास रात में सोते समय अपने पास रखें। सुबह इस दूध को बबूल के पेड़ में डाल दें। इससे धन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

हनुमान जी की पूजा करें

पीपल के एक पत्ते पर भगवान राम का नाम लिखें और उसे किसी हनुमान मंदिर में जाकर रख दें। लेकिन, वह पत्ता हनुमान जी के चरणों में न रखें। इससे आर्थिक संकट दूर हो सकता है।

श्रीफल का उपाय करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में श्रीफल रखना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में श्रीफल रखा होता है, वहां मां लक्ष्मी हमेशा अपना वास करती हैं और इससे धन लाभ भी होता है।

कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें

यह स्तोत्र माता लक्ष्मी को आकर्षित करने वाला मंत्र है। इस पाठ को रोजाना करने से आर्थिक संकट दूर होता है और इससे काफी धन लाभ मिलता है।

इन कारणों से घर में पैसों की तंगी दूर कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सावन में शिवजी का सपना देखने से क्या होता है?