Kalawa Astrology: पुराने कलावे को उतारने के बाद करें ये काम


By Prakhar Pandey07, Dec 2023 03:23 PMnaidunia.com

पुराना कलावा

हिंदू धर्म में कलावे का लेकर कई मान्यताएं है। आइए जानते है शास्त्रों के अनुसार नया कलावा धारण करने पर पुराने कलावे का क्या करना चाहिए?

पूजा या हवन

घर या मंदिर में पूजा और हवन के बाद पुजारी जातक के हाथ में कलावा बांधते हैं। नया कलावा बांधने के पश्चात पुराने कलावे को उतारने का भी नियम होते है।

क्या करें पुराना कलावा?

पुराना कलावा उतारने को लेकर भी कई नियम होते है। ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि पुराने कलावा का व्यक्ति क्या करता है।

अशुभ होता है पुराना कलावा

पुराने कलावे को पहनना अशुभ माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, पुराने कलावे का रंग उतर जाता है। ऐसे में उसे पहने रखना अशुभ माना जाता है।

अपवित्र कलावा

कई लोग पुराने कलावे को उतारकर उसे यू हीं कहीं भी फेंक देते है। कुछ लोग कलावे को पेड़-पौधे का चढ़ाना भी ठीक समझते है। शास्त्रों में इसे भी लता माना गया है।

न करें ये काम

उतारे हुए कलावे को पेड़-पौधों में डालना गलत माना गया है। पुराना कलावा अपवित्र होता है, ऐसे में इसे पेड़-पौधे में बिल्कुल भी नहीं फेंकना चाहिए।

नकारात्मक ऊर्जा होती है आकर्षित

धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक, पुराना कलावा व्यक्ति की ऊर्जा को अपने अंदर ले लेता है। ऐसे में उसे फेंकने पर वह नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है।

क्या है सही तरीका?

उतारे हुए कलावे को फेंकने के बजाय सबसे सही तरीका ये है कि उसे जला दें। इसके अलावा इसे जमीन में भी गाड़ा जा सकता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

उत्पन्ना एकादशी पर करें श्री हरि की पूजा, जन्मों-जन्म के पाप होंगे खत्म