Astro Tips: सुपारी का ये उपाय करियर में दिलाएगा सफलता


By Kushagra Valuskar13, Dec 2022 07:25 PMnaidunia.com

सुपारी के ज्योतिष उपाय

पूजा में सुपारी का इस्तेमाल किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में सुपारी को लेकर कई उपायों के बारे में बताया गया है।

करियर में सफलता के लिए

पान के पत्ते पर कुमकुम से स्वास्तिक का निशान बनाएं। इसके बाद पत्ते पर सुपारी और मौली रखें। अब इसे बांधकर स्टडी रूम में रख लें। इस उपाय से करियर में सफलता मिलने लगेगी।

बरकत पाने के लिए

बरकत पाने के लिए सुपारी को जनेऊ के साथ घर की अलमारी में रख दें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा से धन में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी।

भगवान गणेश का प्रतीक है सुपारी

वैदिक ज्योतिष में कहा गया है कि सुपारी भगवान गणेश का स्वरूप है। इसलिए पूजा-पाठ में सुपारी का विशेष महत्व है। सुपारी पर मोली बांधकर गणपति जी को अर्पित करने से संकटों से छुटकारा मिलता है।

Zodiac Sign: हर किसी पर हावी हो जाते हैं इस राशि के लोग