Athiya Rahul Wedding: शादी से सामने आई अथिया और राहुल की अनदेखी तस्वीरें


By Ekta Sharma2023-01-28, 18:33 ISTnaidunia.com

अथिया-राहुल की अनसीन फोटोज

अब अथिया और राहुल की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें उनके शादी से पहले होने वाले फंक्शन्स की झलकियां दिखाई दे रही है।

अथिया की हल्दी सेरेमनी

अथिया और राहुल की शादी होने के कुछ समय बाद दोनों ने अपनी शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की थी। शादी के सभी फंक्शन्स काफी प्राइवेट रखे गए थे।

साड़ी में नजर आईं अथिया

अथिया ने अपनी हल्दी की तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में अथिया साड़ी में काफी सिंपल और खूबसूरत लग रही हैं। इसमें उनकी मां अपनी बेटी की आरती करते नजर आ रही हैं।

प्री वेडिंग फंक्शन्स

वहीं एक तस्वीर में अथिया केएल राहुल को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों के चेहरे पूरी तरह से नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन फिर भी ये तस्वीर बेहद प्यारी है।

परफेक्ट पोज देतीं अथिया

इससे पहले भी अथिया अपने वेडिंग डे लुक में काफी ज्यादा प्यारी लग रही थीं। झुकी हुई नजर और होठों पर मुस्कान लिए अथिया अपने वेडिंग लुक में परफेक्ट पोज दिए हैं।

Nikki Tamboli: ब्लैक बोल्ड ड्रेस पहन निक्की तंबोली ने लगाया हॉटनेस का तड़का