Athiya Shetty: बेहद खूबसूरत था अथिया का वेडिंग लुक, देखिए अनसीन फोटोज
By Ekta Sharma2023-01-25, 16:52 ISTnaidunia.com
अथिया का वेडिंग लुक
अथिया और राहुल की शादी होने के कुछ समय बाद दोनों ने अपनी शादी की फोटोज फैंस के साथ शेयर की थी। शादी के सभी फंक्शन्स काफी प्राइवेट रखे गए थे।
सामने आई अनसीन फोटोज
फैंस शादी के पहले वाले फंक्शन्स की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब अथिया की कुछ अनदेखी फोटोज भी सामने आ गई हैं।
परफेक्ट पोज देतीं अथिया
अथिया इन फोटोज में काफी ज्यादा प्यारी लग रही हैं। झुकी हुई नजर और होठों पर मुस्कान लिए अथिया अपने वेडिंग लुक में परफेक्ट पोज दे रही हैं।
अथिया का खूबसूरत लहंगा
अथिया का खूबसूरत लाइट पिंक चिकनकारी लहंगा इन फोटोज में और भी ज्यादा सुंदर लग रहा है। इसमें उनकी ज्वेलरी के साथ-साथ इंगेजमेंट रिंग भी दिखाई दे रही है।
रोहन श्रेष्ठा ने शेयर की फोटोज
ये फोटोज अथिया के करीबी दोस्त और जाने माने फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा ने क्लिक की है। इन फोटोज के साथ उन्होंने लिखा कि जितनी खुश अथिया अभी हैं, वैसे पहले कभी नहीं देखा।
इन 5 त्योहारों पर नहीं बनाना चाहिए रोटी, शास्त्रों में माना गया अशुभ