आमतौर पर लोग रविवार या छुट्टी के दिन बाल कटवाते हैं। खैर, सवाल खड़ा होता है धार्मिक दृष्टि से किस दिन बाल कटवाना शुभ होता है।
हिंदू धर्म में हर दिन अलग-अलग भगवान को समर्पित होते हैं। इस वजह से हर दिन कुछ कार्यों को करना शुभ और अशुभ माना जाता है।
धार्मिक मान्यता है कि बाला कटवाने और धोने से जुड़े नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। वहीं, इन बातों को नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है।
सप्ताह में 5 दिन ऐसे होते हैं, जब व्यक्ति को बाल नहीं कटवाने चाहिए। इन दिनों में बाल कटवाने की वजह से व्यक्ति को धन हानि और शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन बाल कटवाने से व्यक्ति की आयु कम हो जाती है।
ज्योतिष के मुताबिक, गुरुवार का दिन भी बाल कटवाने के लिए अशुभ है। यदि आप इस दिन बाल कटवाते हैं तो आपका सौभाग्य भी दुर्भाग्य में बदल सकता है।
बाल कटवाने के लिए बुधवार के दिन को शुभ बताया गया है। इस दिन बाल कटवाने से धन लाभ होता है और नौकरी-व्यापार में भी शुभ समाचार मिलते हैं।
यह दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित होता है। शुक्रवार को बाल कटवाने से खूबसूरती और आकर्षण भी बढ़ता है। इसके साथ ही, जीवन में सुख-समृद्धि बरकरार रहती है।