किस्मत चमकाने के लिए इस दिन खरीदें झाड़ू


By Sahil30, Apr 2024 11:55 AMnaidunia.com

झाड़ू खरीदने का दिन

वास्तु शास्त्र में झाड़ू खरीदने के शुभ दिन का खास महत्व माना जाता है। यदि कोई अशुभ दिन या समय में झाड़ू खरीदता है तो आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है।

मां लक्ष्मी करती हैं वास

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू में धन की देवी वास करती हैं। यही कारण है कि झाड़ू को खरीदने और रखने के नियमों का पालन करना जरूरी होता है।

कब खरीदें झाड़ू?

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि मंगलवार और शुक्रवार के दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है। इसके अलावा, धनतेरस और दिवाली के मौके पर भी झाड़ू खरीदा जा सकता है।

भाग्य का मिलता है साथ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, शुभ दिन को झाड़ू खरीदने से व्यक्ति को भाग्य का साथ मिलता है। इतना ही नहीं, घर में सुख-समृद्धि भी बनी रहती है।

मां लक्ष्मी की मिलती है कृपा

मंगलवार या शुक्रवार के दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। वहीं, धन की देवी के आशीर्वाद से पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।

इस दिशा में रखें झाड़ू

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर के अंदर झाड़ू को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। इस दिशा में झाड़ू रखने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

पंचक में न खरीदें झाड़ू

किसी को भी पंचक में झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए। हिंदू धर्म में पंचक के दिनों को अशुभ माना जाता है और इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी धार्मिक और सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

झाड़ू खरीदने के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन शुभ होता है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मई का महीना इन मूलांक वालों के लिए रहेगा जोखिम भरा