ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस समय ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड के साथ टी20 सीरीज खेल रही है। आइए जानते है ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हुए अद्भुत रिकॉर्ड के बारे में।
घर में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाना सबसे मुश्किल माना जाता है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 3 में से 2 बार लगातार वेस्टइंडीज के खिलाफ 200+ चेज किया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए न्यूजीलैंड ने लगातार चौथी बार 200 का स्कोर बना दिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने 9 फरवरी को विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 7 विकेट पर 213 रनों का स्कोर बनाया था। चेज करते हुए वेस्टइंडीज सिर्फ 8 विकेट पर 202 रन ही बना सकी थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 241 रन बनाए थे। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को मात्र 207 रनों पर रोक लिया था।
तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 220 रन बनाए थे। चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट पर 183 रन ही बना पाई थी।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 215 रन बनाए थे। चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 216 रन बनाकर जीत दर्ज की थी।
ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की इकलौती ऐसी टीम बन चुकी है, जिसके खिलाफ लगातार 4 टी 20 मैचों में 4 बार 200+ स्कोर बनाया था। यह अद्भुत रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज है।
अगर ऑस्ट्रेलिया के इस अद्भुत कीर्तिमान की जानकारी आपको पसंद आई है तो ऐसी ही खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ