Auto: बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रीमियम एडिशन लॉन्च, जानिए खासियत


By Shailendra Kumar2023-03-02, 19:21 ISTnaidunia.com

प्रीमियम एडिशन लॉन्च

भारतीय कंपनी बजाज ऑटो ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का प्रीमियम एडिशन लॉन्च किया है।

कई नए फीचर्स

चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन में नए कलर ऑप्शन, प्रीमियर मटेरियल समेत नए फीचर्स दिए गए हैं।

बेहतर डिस्पले कंसोल

इसमें एक बड़ा ऑल-कलर LCD कंसोल है, जो स्कूटर से जुड़ी तमाम जानकारी डिस्प्ले करता है।

कई नये अपडेट्स

इसमें प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट दी गई है।

बजाज की नई पेशकश

अन्य अपडेट्स में ब्लैक्ड-आउट हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स शामिल हैं।

कीमत में बढ़ोतरी

चेतक प्रीमियम 2023 एडिशन की कीमत पिछले मॉडल से ज्यादा यानी 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

Urfi Javed: स्कर्ट की जगह डाइनिंग टेबल का कवर लपेटे नजर आईं उर्फी जावेद