Kia ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार EV9 पेश की है। ये कार 2023 के पहली तिमाही में लॉन्च होगी।
हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 EV को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिग इंवेंट में शाहरुख खान भी शामिल हुए।
टाटा ने भी अपनी पॉपुलर SUV हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया। इसे जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा।
मारुति सुजुकी ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX को पेश किया। ये 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।
LML कंपनी ने अपनी स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश की है। इसके फीचर्स भी लाजवाब हैं।
Keeway ने अपनी शानदार बाइक SR250 लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपए है।