Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो में छाई रहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियां, देखें Highlights


By Shailendra Kumar2023-01-11, 21:34 ISTnaidunia.com

Kia कॉन्सेप्ट EV9

Kia ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार EV9 पेश की है। ये कार 2023 के पहली तिमाही में लॉन्च होगी।

हुंडई Ioniq 5 EV

हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5 EV को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिग इंवेंट में शाहरुख खान भी शामिल हुए।

टाटा Harrier EV

टाटा ने भी अपनी पॉपुलर SUV हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश किया। इसे जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा।

मारुति सुजुकी eVX

मारुति सुजुकी ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX को पेश किया। ये 550 किमी तक की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी।

LML इलेक्ट्रिक स्कूटर

LML कंपनी ने अपनी स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश की है। इसके फीचर्स भी लाजवाब हैं।

Keeway SR250 Bike

Keeway ने अपनी शानदार बाइक SR250 लॉन्च की है। इसकी शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपए है।

SBI Mutual Fund: इस म्यूचुअल फंड से बंपर मुनाफा, 3 साल में पैसा डबल