इसका 72.6 kWh का बैटरी पैक अधिकतम 214 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा।
सिंगल चार्ज में ये कार 631 किमी की दूरी तय कर सकेगी। महज 18 मिनट में 80% तक फास्ट चार्ज हो सकती है।
इसमें हुंडई की यूनिक व्हीकल टू लोड (वी2एल) टेक्नोलॉजी भी होगी। ये दूसरे अप्लायंस को भी पावर सप्लाई कर सकती है।
इसमें LED हेडलैंप, एक्टिव एयरफ्लैप (AAF), 20-इंच अलॉय व्हील, ऑटोफ्लश डोर हैंडल और एलईडी टेल लैंप जैसे कई प्रीमियम फीचर्स होंगे।
इसमें 12.3 इंच का डिस्प्ले, हैंड्स फ्री टेल गेट, बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट होगी।
इसकी कीमत अनाउंस नहीं हुई है लेकिन 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट में बुकिंग शुरु हो गई है।