11 जनवरी को लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai Ioniq 5, जानें खासियत


By Shailendra Kumar04, Jan 2023 09:56 PMnaidunia.com

इंजन पॉवर और टॉर्क

इसका 72.6 kWh का बैटरी पैक अधिकतम 214 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क पैदा करेगा।

माइलेज और चार्जिंग

सिंगल चार्ज में ये कार 631 किमी की दूरी तय कर सकेगी। महज 18 मिनट में 80% तक फास्ट चार्ज हो सकती है।

V2L सुविधा भी मौजूद

इसमें हुंडई की यूनिक व्हीकल टू लोड (वी2एल) टेक्नोलॉजी भी होगी। ये दूसरे अप्लायंस को भी पावर सप्लाई कर सकती है।

एक्सटीरियर फीचर्स

इसमें LED हेडलैंप, एक्टिव एयरफ्लैप (AAF), 20-इंच अलॉय व्हील, ऑटोफ्लश डोर हैंडल और एलईडी टेल लैंप जैसे कई प्रीमियम फीचर्स होंगे।

इंटीरियर फीचर्स

इसमें 12.3 इंच का डिस्प्ले, हैंड्स फ्री टेल गेट, बोस साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट होगी।

बुकिंग ओपन

इसकी कीमत अनाउंस नहीं हुई है लेकिन 1 लाख रुपये के टोकन अमाउंट में बुकिंग शुरु हो गई है।

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: प्रवासी भारतीय मेहमानों के लिए सजा इंदौर