Auto News: देश में लॉन्च हुई Mahindra Thar 4X2 2023, जानिए खासियत
By Shailendra Kumar
2023-01-09, 17:26 IST
naidunia.com
महिन्द्रा की नई SUV
महिंद्रा ने अपनी SUV Thar 4X2 को लॉन्च कर दिया है। 14 जनवरी से इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएगी।
नई Thar के तीन वेरिएंट उपलब्ध
नई Mahindra Thar 4X2 को पेट्रोल ऑटोमैटिक और डीजल मैनुअल विकल्पों के साथ तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।
इंजन और गियरबॉक्स
इसमें नया 117 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
टर्बो पेट्रोल का विकल्प
साथ ही इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर का विकल्प भी है जो 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर के साथ आता है।
नए RWD वेरिएंट की थी मांग
कंपनी के मुताबिक इसे उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जो आराम के साथ 'थार लाइफ' जीना चाहते हैं।
जानिए इसकी कीमत
इसे भारतीय बाजार में 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो 13.49 लाख रुपये तक जाती है।
Yoga For Winter: ये योग सर्दियों में दिलाएंगे गर्मी का एहसास
Read More