घर की छत बनवाते समय न करें ये गलतियां


By Ayushi Singh01, Oct 2024 02:06 PMnaidunia.com

अक्सर लोग घर की छत को बनवाते है, लेकिन इंसान को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कि घर की छत बनवाते समय न करें ये गलतियां-

न रखें सामान

घर की छत बनवाते समय वहां पर किसी प्रकार का सामना नहीं रखना चाहिए। इसका असर घर-परिवार के लोगों पर पड़ता है।

पानी की टंकी

घर की छत बनवाते समय पानी की टंकी को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना अच्छा माना जाता है। इसे कभी-भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए।

सीढ़ियों पर न रखें सामान

घर की छत पर बनी सीढ़ियों पर सामान नहीं रखना चाहिए। इससे जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पेड़-पौधे

घर की छत बनवाते समय वहां पर किसी प्रकार का पेड़-पौधे न रखें। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।

हल्का रंग रखें

हमेशा छत बनवाते समय हलके रंग का प्रयोग करें, क्योंकि छत का संबंध राहु से माना गया है और इसका असर जीवन पर ही पड़ता है।

रखें साफ

घर की छत बनवाते समय उसकी साफ-सफाई का ध्यान रखें। साफ-सफाई न होने पर इसका असर घर-परिवार के लोगों पर पड़ता है।

घर की छत बनवाते समय ये गलतियां न करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

बेलपत्र को किन जगहों पर रख सकते हैं?