अवनीत कौर की हॉटनेस से फैंस का नजरें हटा पाना मुश्किल रहता हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने स्लेइंग पार्टी परफेक्ट आउटफिट से लोगों की इंस्टा फीड पर छाई रहती है। आइए देखते हैं एक्ट्रेस के पार्टी परफेक्ट लुक्स।
फोटो में अवनीत सेक्विन डीप नेक मिनी ड्रेस पहने हुए बेहद किलर अदाएं देती देखी जा सकती है। वेवी हेयर स्टाइल में सटल मेकअप लगाए हुए डीवा बेहद शानदार दिख रही है।
ब्लू कलर की डीप नेक ड्रेस में अवनीत के इस स्टनिंग लुक से लोगों का नजरें हटा पाना मुश्किल है। अगर आप पार्टी के लिए आउटफिट ढूंढ रहे हैं तो यह भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में अवनीत बाल खोलें हुए बेहद स्लेइंग लुक देती नजर आ रही है। डीवा ने फोटो में सटल मेकअप किया हुआ है।
अवनीत अपनी अदाओं से हॉटनेस का ओवरडोज देने का काम करती रहती हैं। तस्वीर में भी एक्ट्रेस कटआउट ट्रांसपेरेंट पैंट और क्रॉप टॉप पहने हुए शानदार पार्टी लुक देती नजर आ रही है।
ब्लू कलर की मिनी ड्रेस में अवनीत मिनिमल मेकअप लगाए, हाथों में पर्स कैरी किए हुए बेहद गॉर्जियस दिख रही है। उनका ये आउटफिट भी एक बेहतरीन पार्टी मोटिवेशन हो सकता है।
ग्रीन कलर की मिनी ऑफ शोल्डर ड्रेस में अवनीत बेहद ग्लैमरस अंदाज में देखी जा सकती है। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ मिनिमल मेकअप लगाया हुआ है।
अवनीत अपने कातिलाना फैशन सेंस से आए दिन मीडिया की सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फोटो में भी एक्ट्रेस ब्लू कलर की बैकलेस बॉडीकॉन मेरमेड ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं।