By Prakhar Pandey2023-04-19, 18:21 ISTnaidunia.com
अवनीत
21 वर्षीय अवनीत एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। 2010 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सक्रिय एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और खास अंदाज से फैंस के दिलों में जगह बनाई हैं।
येलो लहंगा
येलो कलर का लहंगा और डीप नेक स्ट्रिप ब्लाउज पहने हुए एक्ट्रेस बाल सवांरते हुए बेहद प्यारी लग रही हैं। गले में हेवी ज्वैलरी पहने और हाथों में बैंगल्स डाले हुए डीवा बेहद हसीन लग रही हैं।
मेसी साड़ी लुक
अवनीत ब्लू कलर की साड़ी और येलो कलर के ब्लाउज में अपने कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस का मेसी हेयर स्टाइल उनके लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा हैं।
एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा
एक्ट्रेस क्रीम कलर के एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे और वी नेक स्लीवलेस ब्लाउज में हाथों चुनरी लिए बाल संवारते बेहद सुंदर लग रही हैं। एक्ट्रेस ने हाथों में मैचिंग बैंग्लस पहना हुआ हैं।
सिंपल सूट
स्काई ब्लू कलर की प्रिंटेड कुर्ती और पजामे में अवनीत बिल्कुल पंजाबी पटोला लग रही हैं। डीवा सिंपल सूट में भी काफी खिल रही हैं।
सूट में क्यूट
टीवी स्टार डार्क ब्लू कलर के स्ट्रिप सूट में दुपट्टा लिए हुए बेहद शानदार पोज देती नजर आ रही हैं। हाथों में मेहंदी लगाएं और उसपर बैंग्लस पहने हुए एक्ट्रेस बेहद क्यूट लग रही हैं।
ब्राइडल लुक
ऑरेंज कलर की नेट एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी में हाथों में पर्स लिए गुरूद्वारा में बैठी अवनीत बेहद प्रिटी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने हाथों में बैंगल्स और गले में हैवी नेकलेस पहना हुआ हैं।
साड़ी में कयामत
अवनीत एक फैशनिस्टा हैं, एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल जीतने का काम करती हैं। तस्वीर में भी एक्ट्रेस वी नेक ब्लाउज और पिंक कलर की सिल्क साड़ी पहने हुए बेहद प्यारी लग रही हैं।
फैशन और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ