23 जून 2023 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई टीकू वेड्स शेरु एक रोमांटिक ड्रामा डार्क व्यंग फिल्म है। आइए जानते है कैसी है ये फिल्म।
मणिकर्णिका फिल्म्स की प्रोडक्शन में बनी टीकू वेड्स शेरु में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड किरदार में है।
साई कबीर द्वारा निर्देशित यह फिल्म कुल 1 घंटे 51 मिनट की है। इस फिल्म का लेखन अमित तिवारी और साईं कबीर ने किया है।
अवनीत कौर ने टीकू वेड्स शेरु फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। अवनीत ने फिल्म में तसलीम नाम का किरदार निभाया है।
एक्ट्रेस के किरदार को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अवनीत का किरदार मूवी में एक्टर बनने के लिए पूरी मेहनत करता है।
फिल्म की रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग अपने रिव्यू शेयर कर रहे है। फैंस नवाज को लाजवाब तो अवनीत को कमाल बता रहे है।
कुछ लोगों को फिल्म काफी पसंद आई तो वहीं कुछ लोगों को टीकू वेड्स शेरु एक औसत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।
प्राइम पर मौजूद इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी और प्लाटिंग पर काम नहीं किया गया है। एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन में फिल्म कहीं कमजोर-सी नजर आती है।