अवनीत कौर के समर लुक्स पर हार जाएंगे दिल


By Akanksha Jain2023-03-09, 15:13 ISTnaidunia.com

शानदार एक्ट्रेस

अवनीत कौर ने टीवी सीरियल के साथ-साथ मूवी में भी काम किया है। एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए आज हर दिल में जगह बना ली है।

डेनिम लुक

डेनिम जींस, क्रॉप टॉप और कैप के साथ अवनीत का ये डेनिम लुक काफी क्लासी है।

सेटिन ड्रेस

ऑफ व्हाइट कलर की सेटिन ड्रेस में भी अवनीत कौर बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं। आप भी उनके लुक्स सो इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

साड़ी लवर

अवनीत कौर को साड़ी पहनना काफी ज्यादा पसंद है, एक्ट्रेस को इंडियन लुक बहुत पसंद आता है।

समर लुक्स

एक्ट्रेस के पास शानदार समर कलेक्शन है। शॉर्ट्स के साथ अगर आप किसी भी तरह का टॉप पेयर अप करेंगे तो लुक काफी डिफरेंट होता है।

ट्रेंडी एक्ट्रेस

अवनीत कौर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं, एक्ट्रेस हमेशा ट्रेंड में शुमार रहती है।

समर परफेक्ट

ब्लू कलर के क्रॉप टॉप के साथ एक्ट्रेस ने डेनिम जींस कैरी किया है। अवनीत का ये लुक समर परफेक्ट है।

आप भी करें ट्राई

अगर आप अपने पुराने स्टाइल और कपड़ों से बोर हो गए हैं तो एक्ट्रेस के इन लुक्स को जरूर ट्राई करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

जाह्नवी कपूर के ये 10 ट्रेंडी आउटफिट्स हैं सबसे शानदार