अवनीत कौर के वेस्टर्न लुक हैं बेहद हॉट


By Akanksha Jain2023-02-09, 17:59 ISTnaidunia.com

अवनीत कौर

टीवी स्टार और बॉलीवुड की राइजिंग स्टार अवनीत कौर को आज हर कोई जानता है। एक्ट्रेस का हर लुक वायरल हो जाता है और वेस्टर्न आउटफिट में तो एक्ट्रेस बेहद हॉट लगती हैं।

ब्लैक मोनोकनी

पूल के पास ब्लैक मोनोकनी में अवनीत कौर का यह लुक उनके हर फैन को बहुत पसंद आया था।

जंपसूट

लेपर्ड प्रिंट जम्पसूट में अवनीत कौर बेहद क्लासी लग रही हैं। बूट्स और जैकेट के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया है।

परफेक्ट फिगर

पिंक क्रॉप टॉप और वाइड लेंथ पेंट में एक्ट्रेस अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रहीं हैं।

ऑलवेज हॉट

अवनीत कौर का हर लुक, हर स्टाइल बेहद हॉट होता है। एक्ट्रेस अपने हर लुक में हॉटनेस का तड़का लगा देती हैं।

बिकिनी लुक

एक्ट्रेस का इस बिकिनी लुक ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। अवनीत कौर का ये लुक सच में कमाल का है।

लेडी बॉस

ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर लैदर ड्रेस में अवनीत कौर बिल्कुल लेडी बॉस लुक दे रहीं हैं।

क्लासी लाइफस्टाइल

महज 21 साल की अवनीत कौर ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है। एक्ट्रेस आज शानो शौकत के साथ बेहद क्लासी लाइफ जीती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.naidunia.com के साथ

ये 6 संकेत हैं बुरा वक्त आने की निशानी