घर में कई चीजों को खाली रखना वास्तु शास्त्र में अशुभ बताया गया है। आइए जानते हैं कि घर में किन 4 चीजों को खाली नहीं रखना चाहिए।
वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय और नियम व्यक्ति के जीवन के लिए बेहद ही फलदायी साबित होते हैं। इसलिए, उन्हें फॉलो करना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पानी की बाल्टी खाली नहीं रखनी चाहिए। बाल्टी खाली रखने से आर्थिक तंगी बढ़ने का खतरा रहता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अन्न का भंडार भी खाली नहीं रखना चाहिए। अन्न का भंडार खाली रखने से अन्न की देवी नाराज हो सकती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पूजा का कलश भी खाली नहीं रखना चाहिए। पूजा करने के बाद उसमें पानी डालकर उसे रखें।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी तिजोरी भी खाली नहीं रहती है। खाली तिजोरी रखने से मां लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।