इन स्थानों पर न रखें पानी वरना बनते चले जाएंगे गरीब


By Arbaaj21, Apr 2024 12:21 PMnaidunia.com

वास्तु के अनुसार जल

वास्तु शास्त्र में हर तरह की चीजों के लिए दिशा बताए गए है। अक्सर लोग दिशाओं का ध्यान नहीं रखते है। पानी को विशेषकर सही दिशा में रखना चाहिए।

बन सकते है गरीब

यदि आप घर में पानी को वास्तु के मुताबिक सही दिशा में नहीं रखते है, तो धीरे-धीरे आप गरीब बनते चले जाएंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा।

इस दिशा में न रखें पानी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जब भी बोरिंग कराएं, तो कभी भी दक्षिण पूर्व, उत्तर पश्चिम या दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ नहीं करवाना चाहिए।

इस दिशा में रखें पानी

घर में पानी का स्थान ईशान कोण होना चाहिए। पानी का टैंक हमेशा उत्तर या पूर्वोत्तर दिशा में ही बनवाना चाहिए। इस दिशा में पानी रखने से धन की हानि नहीं होती है।

घर में न हो टपकता नल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में ऐसे भी नल नहीं होने चाहिए, जो हमेशा टपकते रहते है क्योंकि ऐसे नल की वजह से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

पानी को घर में वास्तु के मुताबिक ही रखना चाहिए वरना इंसान को गलत दिशा जल्द ही कंगाल बना देता है। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

इस मूलांक के जातकों में होती है सरकारी अधिकारी बनने की क्षमता