वास्तु शास्त्र में कुछ नियम बताए गए हैं जिसमें जूते–चप्पल को लेकर कुछ दिशा निर्देश दिए गए है।
आमतौर पर लोगों को लगाता है कि केवल मंदिर में ही चप्पल नही पहन कर जाना चाहिए, लेकिन इसके अलावा और भी कई जगहे हैं।
अक्सर सभी घरों में पूजा स्थल होते है। वास्तु के अनुसार पूजा स्थल में चप्पल पहन कर नही जाना चाहिए।
घर के जिस भी कमरे में अन्न स्टोर होता है उस जगह भी जूते चप्पल नही पहन कर जाना चाहिए।
हिंदू धर्म में नदियों को काफी पवित्र और मां माना जाता है ऐसी स्थिति में पवित्र नदी के पास जाते समय जूते चप्पल पहनने से बचना चाहिए।
मान्यताओं के अनुसार किचन में अग्नि देव का वास होता है इसलिए किचन में भी चप्पल पहनकर जाने से परहेज करना चाहिए।
तिजोरी के पास भी जाते समय चप्पल को उतार देना चाहिए क्योंकि जहां धन होता है वहां मां लक्ष्मी का वास होता है।