शनिवार को सड़क पर पड़े नींबू-मिर्च पर न रखें कदम, होगा बुरा असर


By Ayushi Singh21, Jun 2024 04:06 PMnaidunia.com

सड़क पर अक्सर नींबू मिर्च के साथ-साथ ओर भी चीजें पड़ी होती है, जिसे छूना और पैर से ठोकर नहीं मारनी चाहिए। ये सारी चीजें टोना-टोटके से जुड़ी होती है। आइए जानते हैं कि नींबू मिर्च पर कदम रखने से क्या बुरा असर पड़ सकता है-

शनिवार को न रखें

पैर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर नींबू और मिर्च टांगना शुभ होता है। खैर, इस दिन गलती से भी जमीन पर गिरे नींबू पर पैर नहीं रखना चाहिए।

नकारात्मकता ऊर्जा का प्रभाव

सड़क पर पड़े नींबू मिर्च पर कदम रखते हैं, तो उस नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जीवन पर पड़ने लगता है। साथ ही, जीवन में अलग-अलग तरह की घटनाएं घटने लगती हैं।

कार्य में बाधाएं

इस समस्या से आपके जीवन पर गहरा असर पड़ता हैं, जिससे मन कामों में नहीं लगता है। इससे काम में बाधाएं आने लगती हैं। साथ ही, कार्य बिगड़ते चले जाते हैं।

रुक जाती है तरक्की

इस समस्या का असर गहरा होता है, जिससे निकलना बहुत मुश्किल होता है। इसके कारण तरक्की रुक जाती है और जीवन में पीछे होते चले जाते हैं।

परिवार में क्लेश

इस समस्या से परिवार पर असर पड़ता है और क्लेश भी होने लगते हैं। साथ ही, परिवार के सदस्यों के बीच में मनमुटाव शुरु होने लगते हैं।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

सड़क पर पड़े नींबू मिर्च पर कदम न रखें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

साबुत धनिया के इन 5 उपायों से जागेगी सोई किस्मत