सड़क पर अक्सर नींबू मिर्च के साथ-साथ ओर भी चीजें पड़ी होती है, जिसे छूना और पैर से ठोकर नहीं मारनी चाहिए। ये सारी चीजें टोना-टोटके से जुड़ी होती है। आइए जानते हैं कि नींबू मिर्च पर कदम रखने से क्या बुरा असर पड़ सकता है-
पैर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर नींबू और मिर्च टांगना शुभ होता है। खैर, इस दिन गलती से भी जमीन पर गिरे नींबू पर पैर नहीं रखना चाहिए।
सड़क पर पड़े नींबू मिर्च पर कदम रखते हैं, तो उस नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव जीवन पर पड़ने लगता है। साथ ही, जीवन में अलग-अलग तरह की घटनाएं घटने लगती हैं।
इस समस्या से आपके जीवन पर गहरा असर पड़ता हैं, जिससे मन कामों में नहीं लगता है। इससे काम में बाधाएं आने लगती हैं। साथ ही, कार्य बिगड़ते चले जाते हैं।
इस समस्या का असर गहरा होता है, जिससे निकलना बहुत मुश्किल होता है। इसके कारण तरक्की रुक जाती है और जीवन में पीछे होते चले जाते हैं।
इस समस्या से परिवार पर असर पड़ता है और क्लेश भी होने लगते हैं। साथ ही, परिवार के सदस्यों के बीच में मनमुटाव शुरु होने लगते हैं।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
सड़क पर पड़े नींबू मिर्च पर कदम न रखें। एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM