Holi के दिन न करें ये 3 काम, नाराज होती हैं मां लक्ष्मी


By Arbaaj08, Mar 2025 01:21 PMnaidunia.com

होली का दिन बेहद ही खास माना जाता है। इस दिन भूलकर भी कुछ कामों को नहीं करना चाहिए वरना धन की देवी मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

होली का दिन

इस साल होली 14 मार्च को मनाई जाएगी। होली रंगों का त्योहार होता है, लेकिन होली के दिन पूजा करना भी विधान है।

होली के दिन गलतियां

अक्सर लोगों होली के दिन छोटी-छोटी गलतियों कर देते हैं, जो लोगों को पता भी नहीं चल पाती है। उन गलतियों के कारण मां लक्ष्मी नाराज भी हो सकती हैं।

फटे-पुराने कपड़े न पहनें

आमतौर पर लोग होली के दिन पुराने और फटे कपड़े पहने हैं, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकी हैं। इसलिए, होली के दिन साफ कपड़े पहनें।

घर में अंधेरा न करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होली के दिन घर में अंधेरा नहीं रहना चाहिए। घर अंधेरा रहने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

घर खाली न छोड़े

होली वाले दिन घर खाली छोड़ने से भी परहेज करना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार, घर खाली छोड़ने से नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए पढ़ते रहें naidunia.com

आमलकी एकादशी पर करें इस 1 फूल के उपाय, दूर होगी दरिद्रता