अक्सर माता छोटे बच्चे को नहलाते समय छोटी-छोटी गलतियां करती हैं, जिससे बच्चों को दिक्कत होती है। आइए उन्हीं गलतियों के बारे में जानते हैं।
अगर आप आपने जिगर के टुकड़े को नहलाती है, तो 4 गलतियों को सुधारना चाहिए, ताकि बच्चे को किसी तरह का नुकसान न हो।
अक्सर बच्चे को नहलाते समय पानी का तापमान नहीं देखते है। गर्मियों में सामान्य पानी और ठंड में हल्का गुनगुना पानी करके नहलाएं।
बच्चे को नहलाते समय ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आमतौर पर देखा जाता हैं कि लोग टब में पूरा पानी भरकर बच्चे को नहाते है। ऐसा करने से बच्चे को असहज महसूस हो सकता है।
बाथरूम में बच्चे को नहलाने ले जाए, तो सभी सामान लेकर जाए। बच्चों को बाथरुम में 1 मिनट के लिए भी न छोड़े वरना बच्चा अपने को नुकसान पहुंचा सकता है।
कुछ लोग छोटे-बच्चे को नहलाते समय उसके बाद शरीर को नहीं पोछते हैं, जोकि गलत है। बच्चे को नहलाने के बाद तुरंत पोछें।
इन गलतियों को करने से बचना चाहिए। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ