पूजा करने से पहले जान लें दीपक जलाने के ये नियम


By Sahil22, Aug 2023 08:00 AMnaidunia.com

भगवान की पूजा

सभी अपने घर के मंदिर में भगवान की पूजा करते हैं। ज्यादातर लोग दीपक जलाकर देवी-देवताओं को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं।

दीपक के नियम

पूजा करते समय दीपक आप भी जलाते होंगे। हालांकि, बेहद कम लोग इससे जुड़े नियमों के बारे में जानते होंगे।

पूजा नहीं होगी पूरी

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, दीपक जलाने के नियमों का पालन नहीं करने पर पूजा पूरी नहीं मानी जाती है। इसके साथ ही, आपकी मनोकामनाएं भी पूरी नहीं होंगी।

दीपक जलाने का समय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सुबह और शाम के समय दीपक जलाना शुभ होता है। दोपहर के समय पूजा करने से बचना चाहिए।

घी का दीपक

घी के दीपक को लेकर मान्यता है कि इसे देवी-देवताओं की तस्वीर के सामने और अपने बाएं हाथ की ओर रखना चाहिए।

तेल का दीपक

अगर आप तेल का दीपक जला रहे हैं तो ध्यान रखें कि इसे भगवान की मूर्तियों के सामने दाएं हाथ की ओर रखना बेहद शुभ होता है।

खंडित दीपक

दीपक जलाते समय ध्यान रखें कि यह कही से भी खंडित न हो। अगर दीपक खंडित है तो इसका इस्तेमाल गलती से भी न करें।

किस दिशा में रखें दीपक

वास्तु शास्त्र में उल्लेख है कि घी और तेल के दीपकों को उत्तर या पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं जल्द पूरी हो सकती हैं।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

पीली सरसों का दान खोलेगा किस्मत