हिंदू धर्म में व्रत का खास महत्व है। ऐसे में व्रत रखने से व्यक्ति की सारी मनोकामना पूरी होती है। प्रदोष व्रत रखने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। आइए जानते हैं कि प्रदोष व्रत में न करें ये गलतियां, मिलेंगे कष्ट
प्रदोष व्रत के दिन लड़ाई झगड़े से दूर रहना चाहिए । अगर ऐसा करते हैं, तो इससे अशुभ फलों की प्राप्ति होती है।
प्रदोष व्रत के दिन किसी को भी अशब्द नहीं बोलना चाहिए। इस दिन मधुर वाणी रखनी चाहिए। अगर किसी से अशब्द बोलते है, तो व्रत का फल प्राप्त नहीं होता है।
प्रदोष व्रत के दिन काले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। काले रंग के कपड़े पहनकर शिवजी की पूजा नहीं करनी चाहिए। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक होता है।
प्रदोष व्रत वाले दिन अन्न, चावल और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन फलाहार ही रहना चाहिए। इससे शिव जी की कृपा प्राप्त होती है।
प्रदोष व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद शिवलिंग पर दूध, दही, गंगाजल, शहद से अभिषेक करें।
प्रदोष व्रत वाले दिन अपने मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न न होने दें और अपना ध्यान शिव जी की भक्ति में लगाएं
प्रदोष व्रत में ये गलतियां करने से कष्ट मिलेंगे । एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM