किसी को पैसे देते समय न करें ये गलतियां, हो सकता हैं भारी नुकसान


By Arbaaj2023-04-08, 14:01 ISTnaidunia.com

उधार पैसा

अक्सर हम किसी न किसी को पैसे उधार देते हैं लेकिन पैसे देते वक्त कुछ गलतियां हो जाती है जिसके कारण पैसा वापस मिलने में काफी परेशानी होती हैं।

वास्तु शास्त्र

आइए जानते है वास्तु के मुताबिक किसी को पैसे देते समय किन गलतियों को नहीं करना चाहिए।

दक्षिण दिशा

वास्तु के अनुसार किसी को भी उधार पैसा देते समय दक्षिण की ओर मुंह न करें ऐसा करके पैसे की वापस मिलने की संभावना बेहद कम होती हैं।

पश्चिम दिशा

पैसा वापिस लेते समय अपना मुंह भूलकर भी पश्चिम दिशा की ओर न करें क्योंकि फिर हाथ में रुकते नहीं हैं।

उल्टा हाथ

वास्तु शास्त्र के अनुसार काफी भी पैसों का लेन-देन उल्टे या बाएं हाथों से नहीं करना चाहिए।

दाएं हाथ

वास्तु के अनुसार पैसों का लेन-देन हमेशा दाएं हाथ यानी सीधे हाथ से करना चाहिए।

थूक न लगाएं

नोट को गिनते हुए थूक न लगाएं ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी का अपमान होता हैं।

जूठे हाथ

वास्तु के मुताबिक नोट को कभी भी जूठे हाथ और गंदे हाथों से नहीं गिनने चाहिए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

फेस पर बर्फ लगाने से होते हैं ये फायदे