इस वर्ष होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा। जिसमें होलाष्टक की शुरुआत 17 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलने वाला है।
इस होलाष्टक में अष्टमी के दिन चंद्रमा, नवमी को सूर्य, दशमी को शनि, एकादशी को सूर्य, द्वादशी को गुरु, त्रयोदशी को बुध, चतुर्दशी को मंगल और पूर्णिमा को राहु उग्र रहते हैं।
यदि आप होलाष्टक में इन ग्रहों के उग्र प्रभाव से बचना चाहते हैं तो इस दौरान कुछ गलतियां, जो आपको बताने जा रहे हैं उसे करने की भूल न करें।
यदि आप इन दिनों में अपनी नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो यह भूल न करें। कई नौकरी का अवसर होलाष्टक खत्म होने के बाद भुनाएं।
यदि आप नई दुकान या बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं तो इन दिनों आपको रुक जाना चाहिए। इसके लिए होलाष्टक का समय अनुकूल नहीं माना गया है।
यदि आप इन दिनों में नए मकान, वाहन या प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं तो रुक जाएं, क्योंकि यह समय इसके लिए अनुकूल नहीं है। ऐसा करना अशुभ हो सकता है।
ये ही नहीं होलाष्टक के दौरान शादी, ब्याह, मुंडन, नामकरण, सगाई समेत सभी 16 संस्कारों पर रोक रहती है। होलिका दहन के बाद ही ही शुभ कार्य करें।
इस लेख में दी गई सभी जानकारियां एक सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।