रविवार के दिन न करें ये काम हो सकती है धन की कमी


By Ayushi Singh07, Jul 2024 10:04 AMnaidunia.com

हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है। इस दिन सूर्य देव की पूजा करना शुभ माना जाता है जिससे घर में खुशहाली आती है। लेकिन रविवार के दिन इन काम को करने से धन की कमी होती है-

न बेचें तांबे से बनी हुई चीजें

रविवार के दिन तांबे से बनी हुई चीजें और सूर्य देवता से सम्बंधित चीजों को नहीं बेचना चाहिए। इससे कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है और मान-सम्मान की हानि होती है। साथ ही, धन की हानि भी होती है।

न करें पीपल की पूजा

ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री हरि ने दरिद्रा को रविवार के दिन पीपल के पेड़ में वास करने के लिए कहा था। इसलिए रविवार के दिन पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए, जो लोग ऐसा करते हैं उन्हें दरिद्रता का सामना करना पड़ता है।

न खाएं नमक

रविवार के दिन नमक खाने से इसका असर सेहत पर पड़ता है और किसी जरुरी कान में बाधा भी आती है, जिससे धन की कमी होने लगती है।

न करें यात्रा

रविवार को दिन पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। इसे दिशा शूल माना जाता है। अगर गलती से इस दिशा में यात्रा करते हैं, तो कार्य में सफलता नहीं मिलती

न पहने इस रंग के कपड़े

रविवार के दिन नीले और काले रंग के कपड़े नहीं पहने चाहिए। इससे जीवन की तरक्की में बाधा आ सकती है और नीला रंग तीव्र ऊर्जा वाला माना गया है, जो अक्सर काम को खराब करता है।

न करें इन चीजों का सेवन

रविवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके सेवन से सूर्य देव नाराज होते हैं और जीवन में जरूरी काम में बाधा आ सकती है। जिसकी वजह से परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है।

न तोड़े तुलसी के पत्ते

रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए। ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है और जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इन काम को रविवार के दिन करने से धन की कमी होती है। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

हरसिंगार के पौधे से करें ये अचूक टोटके, बन जाएंगे अमीर