अगर आपके घर में शादी होने वाली हैं, तो चार चीजों को घर से तुरंत निकाल कर फेंक दें। ये चीजें घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ती है।
अक्सर शादी वाले घर में ऐसी चीजें रखी होती हैं, जो नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। लेकिन किसी व्यक्ति की उन चीजों को नजर तक नहीं जाती है।
शादी वाले घर में भूलकर भी कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए। ऐसे होते रखने से मांगलिक कार्यों में बाधा आ सकती है।
शादी वाले घर में माले का इस्तेमाल होता है, लेकिन कई बार लोग सूखे माले भी फेंकते नहीं है। सूखा माला रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।
शादी-विवाह वाले घर में युद्ध वाली तस्वीर रखने से भी परहेज करना चाहिए। ऐसी तस्वीर रखने से मांगलिक कार्यों में बाधा पड़ती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में शीशा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि यह यमराज की दिशा मानी जाती है। इस दिशा में शीशा लगाने से भी नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।