घर में इस जगह रखेंगे कैंची और चाकू, तो बढ़ती जाएगी कंगाली


By Sahil18, Jul 2024 12:46 PMnaidunia.com

कैंची और चाकू रखने के नियम

वास्तु शास्त्र में चाकू और कैंची को रखने से जुड़े नियम बताए गए हैं। अगर इनका पालन नहीं किया जाता है तो व्यक्ति को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

घर में उत्पन्न होती है नकारात्मकता

चाकू और कैंची को सही से न रखने पर घर में नकारात्मकता उत्पन्न होती है। इतना ही नहीं, इसके प्रभाव से घर की सुख-शांति कम हो जाती है।

चाकू को उल्टा करके रखें

किचन में चाकू को हमेशा उल्टे करके रखना चाहिए। दरअसल, वास्तु शास्त्र में चाकू को नकुली तरफ से रखना शुभ नहीं माना जाता है।

इस्तेमाल न करने वाले चूका न रखें

चाकू को रखने के लिए किचन का स्थान शुभ होता है, लेकिन इस्तेमाल में न आने वाले चाकू को रसोई में रखने की गलती नहीं करनी चाहिए।

कैंची का राहु से संबंध

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कैंची का संबंध राहु से होता है। यही कारण है कि कैंची को खाली चलाने की मनाही होती है। ऐसा करने से राहु के अशुभ प्रभावों को झेलना पड़ता है।

छिपे हुए स्थान पर रखें कैंची

कैची को हमेशा छिपे हुए स्थान पर रखना चाहिए। इसके साथ ही, कैंची को कपड़े में लपेटकर रखना भी शुभ माना जाता है। हालांकि, कैंची को खुले स्थान में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।

कैंची किसी को उधार न दें

कुछ लोग कैंची दूसरों को उधार देते हैं। हालांकि, वास्तु में ऐसा करने की सख्त मनाही है। इसकी वजह से इंसान को कष्टों का सामना करना पड़ता है।

घर में रहेगी खुशहाली

कैंची और चाकू को सही जगह पर रखेंगे तो घर में खुशहाली रहेगी। बशर्ते कैंची को खुली जगह पर और इस्तेमाल न करने वाले चाकू को किचन में रखने की भूल न करें।

यहां हमने जाना कि कैंची और चाकू किस जगह पर नहीं रखना चाहिए। इस तरह की अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

जल्द मृत्यु का कारण बनती हैं ये आदतें