तुलसी के पास भूलकर न रखें ये 5 चीजें


By Arbaaj24, Sep 2023 01:00 PMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र

घर में तुलसी का पौधा लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती हैं लेकिन तुलसी के पौधे के पास वास्तु के अनुसार भूलकर भी कुछ चीजें नहीं रखनी चाहिए।

इन चीजों को रखें तुलसी से दूर

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी काफी पूजनीय होता है, इसलिए इसको पवित्र जगहों पर ही रखा जाता है और इसके आसपास वाली चीजों का भी ध्यान रखा जाता हैं।

कांटेदार पौधे न लगाएं

तुलसी के पास कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ने लग सकते हैं।

जूते-चप्पल न रखें

वास्तु के मुताबिक तुलसी का पौधा काफी लाभदायक होता हैं। इसके आसपास जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए।

शिवलिंग न रखें

तुलसी के गमले में भूलकर भी शिवलिंग नहीं रखें और न ही शिव की पूजा तुलसी के पौधे से करें। ऐसा करना वास्तु में माना किया गया है।

झाड़ू को रखें दूर

झाडू को तुलसी के पौधे से दूर रखें क्योंकि ऐसा माना जाता है कि तुलसी के पास झाड़ू रखने से कंगाली आती हैं।

गंदगी करने से करें परहेज

तुलसी के पौधे के आसपास गंदगी बिल्कुल न करें, क्योंकि गंदगी जगहों पर नकारात्मक प्रभाव रहते हैं।

इस दिशा में लगाएं पौधा

तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए। तुलसी के पौधे को जब भी लगाए उत्तर दिशा में लगाए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े naidunia के साथ

इस पैर में खुजली होना से होती है धन वर्षा